Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

मांगो को लेकर बीआरसी पर गरजे शिक्षक

बस्ती। बुधवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में पुरानी पेन्शन बहाली संविदा कर्मियों के नियमतीकरण सहित विभिन्न माँगो को लेकर क्षेत्र इकाई हर्रैया द्वारा बीआरसी हरैया के प्रांगण में विकासखण्ड हर्रैया के शिक्षकों,शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने बताया कि धरना प्रदर्शन के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र अनुदेशक सहित सभी संविदा कर्मचारियों के नियमतीकरण, मृत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के आश्रितों को योग्यतानुसार शिक्षक व लिपिक पद पर नियुक्ति तथा नियुक्त हो चुके चतुर्थ श्रेणी कर्मियों योग्यतानुसार लिपिक व शिक्षक पद पर समायोजन, जिले के भीतर शिक्षकों के स्थानान्तरण, शिक्षकों की शीघ्र पदोन्नति, नवनियुक्त शिक्षकों का बकाया सहित तमाम माँग रखी तथा खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। धरने को तमाम शिक्षक,अनुदेशक,शिक्षामित्र तथा समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय श्सुदामा जीश् ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विवेक कान्त पाण्डेय ने किया।
इस दौरान ब्लॉक अध्य्क्ष सन्तोष शुक्ल, मंत्री उमेश सिंह,गिरजेश सिंह, प्रमोद त्रिपाठी,शिव प्रकाश पाण्डेय,दुखरन शुक्ल,काशीराम वर्मा,उदय प्रताप सिंह,शिव शंकर साहू, पवन मिश्र, उत्तम वर्मा, दीपक सिंह,राजकुमार, कपिल देव,अरुण शुक्ल, जगदम्बा दूबे,सर्व देव सिंह,आनन्द सिंह,हरी जी मिश्र,अविनाश सिंह, मनीष पाण्डेय, हरी सिंह,गुलाम अशरफ, अर्जुन प्रसाद , अरूण द्विवेदी, आकाश मिश्र, गोपाल दूबे, अजीत वर्मा,विनोद यादव,विनय वर्मा,राम प्यारे,अजय वर्मा, शिव कुमार त्रिपाठी, विद्या सागर वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल,साकेत मिश्र, आनन्द दूबे, महेन्द्र, विवेक,जगदीप वर्मा, चन्दा रानी,नीलम सिंह, मीरा चौधरी,सत्य भामा,सरोज,नीतू,पूजा तोमर, शिल्पी गुप्ता,निधि सिंह,जया सिंह, शिवांगी कसौधन, एकता सिंह, मधू सिंह, आकांक्षा दूबे आदि मौजूद रहे।