Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी पेंशन नीति बहाल करे सरकार- अभय सिंह यादव

बस्ती। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बीआरसी केन्द्रों पर धरना प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन नीति बहाली सहित 12 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। संघ के बनकटी अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव के संयोजन में बनकटी बीआरसी केन्द्र पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि राम प्रकाश तिवारी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुये अभय सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक एवं कर्मचारी समस्याओें के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने, संविदा शिक्षकों, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईया, आंगनवाडी, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखाकार आदि का स्थायीकरण नहीं किया जा रहा है। जिला प्रचार मंत्री मारूफ खान ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी रहेगा।
बीआरसी केन्द्र बनकटी के धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राम रेखा चौधरी, रामचन्द्र शुक्ल, सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, विष्णुदत्त शुक्ल, दुर्गेश राव, राम अछैवर, अतुल कृष्ण राज, चन्द्रशेखर शर्मा, महेन्द्र सिंह, धु्रव नारायण दूबे, राघवेन्द्र उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, रूक्मिणी वर्मा, मोनिकादास, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर, श्रवण यादव, सुभाष यादव, राजमणि तिवारी, घनश्याम यादव, धमेन्द्र उपाध्याय, मुकेश, नीलम, सत्येन्द्र यादव, राघव प्रसाद चौबे, शैलेन्द्र पाल, पंचानन पाल, जयकेश चौरसिया, राजेश सिंह, मो. हारिश, मो. इकबाल, मुकेश विन्द, दान बहादुर यादव आदि शामिल रहे।