Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

हाथरस के बेटी की स्मृति में रोपे पौधे

बस्ती । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई. के प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी शिखर द्विवेदी ने रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर समीक्षा बैठक के बाद सदस्यता अभियान की रसीद जारी किया। इसी क्रम में कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों ने हाथरस की बेटी की स्मृति में कांग्रेस कार्यालय परिसर में पौध रोपकर संकल्प लिया कि बहन, बेटियों का उत्पीड़न, दुराचार, जुल्म, हत्या बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
प्रभारी शिखर द्विवे
दी ने छात्रों का आवाहन किया कि वे जुल्म के खिलाफ आवाज बुलन्द करें। प्रदेश की भाजपा सरकार में जुल्म, बेरोजगारी लगातार बढता जा रहा है। युवा पीढी को इस अराजकता को समाप्त करने के लिये आगे आना होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी विकास वर्मा ने छात्रों, एन.एस.यू.आई. पदाधिकारियों का आवाहन किया कि वे अपनी भूमिका का जिम्मेदारी से निर्वहन करें।
समीक्षा बैठक में सत्येन्द्र मिश्र, सुधीर यादव, अंकित शुक्ल, अर्पित पाठक, आनन्द चौधरी, युवराज सिंह, अभय पटेल, सौरभ चौधरी, विपिन उपाध्याय, निखिल उपाध्याय, विपुल गुप्ता, मनोज चौधरी, प्रतीक चौधरी आदि शामिल रहे।
Like
Comment
Share