Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

सांसद हरीश द्विवेदी ने किया निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ

बस्ती। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ सांसद हरीश द्विवेदी ने कंपनी बाग स्थित प्रमोद सूरी उचित दर विक्रेता के कोटे पर किया। इस अवसर पर उन्होंने राजकुमार, रीता, पुष्पा, सुमन, शमशुल निशा, रेहाना बेगम, विजयलक्ष्मी, कांता देवी, प्रेमा देवी, तारा देवी, सपना देवी, कुलजीत कौर, गायत्री, नेमू निशा को खाद्यान्न के साथ-साथ 1- 1 किलो खाद्य तेल, नमक तथा चना वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो निःशुल्क खाद्यान्न जिसमें 15 किलो चावल तथा 20 किलो गेहूं हैं, दिया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट जिसमे 2 किलो चावल तथा 3 किलो गेहूं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्यान्न के साथ 1-1 किलो खाद्य तेल, नमक तथा चना भी दिया जा रहा है।

यह खाद्यान्न एवं अन्य सामान मार्च 2022 तक निःशुल्क दिया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जब जनजीवन ठप हो गया था तथा पूरी तरह लॉकडाउन था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया था और विगत 2 वर्षों से यह निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। पूरे भारत में ऐसे 80 करोड़ गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 16 करोड लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। जिले में सभी कोटे की दुकान के द्वारा आज से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा की गई देश की सेवा तथा सेना को शक्तिशाली बनाने में दिए गए योगदान का स्मरण किया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, सहायक खाद्य अधिकारी सुशील मिश्रा, सभासद सोनू पांडे, शरद रावत, अतुल सिंह, लाभार्थी गण उपस्थित रहे।