Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सावधानी ही बचाव है-डॉ सीमा सिंह

यातायात नियमों  के लिए छात्राओ को किया गया जागरूक

बस्ती।महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज शासन के निर्देश के अनुपालन में,प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता तिवारी के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार,तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।


महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सीमा सिंह ने सड़क सुरक्षा के प्रति छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है।

कार्यशाला में छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए डॉ रघुवर पांडेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु यातायात के नियमों की जानकारी आवश्यक है,यातायात के नियमों की जानकारी और जागरूकता ही दुर्घटना से बचाव का शसक्त माध्यम है,
शिक्षा शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्मिता सिंह ने यातायात चिन्हों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सड़क पर चलते हुए गति पर नियंत्रण जरूरी है,

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुहासिनी सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन की प्रासंगिकता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मंजरी सिंह ने यातायात नियमों की जानकारी दी,
इस अवसर पर छात्रा रिचा शुक्ला,निशु,तथा नीतिका पांडेय ने भी अपना विचार व्यक्त किया,
कार्यक्रम प्रभारी डॉ नूतन यादव ने आभार ज्ञापन किया,