Wednesday, June 26, 2024
हेल्थ

डीआई सीमा वर्मा ने बुधवार को भानपुर क्षेत्र में छापेमारी की

भानपुर/बस्ती। सीएचसी भानपुर के पास चल रही दवा की एक संदिग्ध दुकान की दवाओं को सीज कर दिया है। दुकान में उस समय लगभग 18 हजार की दवाएं थीं। दुकान से दो संदिग्ध दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
डीआई ने बताया कि डीएम को भानपुर क्षेत्र में अवैध रूप से दवा की दुकानों को संचालित किए जाने की शिकायत मिली थी। डीएम के निर्देश पर छापेमारी की गई। सीएचसी के पास बालाजी मेडिकल स्टोर की जांच की गई। संचालक अपना लाइसेंस नहीं दिखा सके हैं। मामले को संदिग्ध मानते हुए दुकान में मौजूद दवाओं को सील कर दिया गया। वहां से पेन किलर व एंटीबॉयटिक की दो दवाओं का नमूना लिया गया है। इसके अलावा भानपुर में ही शुक्ला मेडिकल स्टोर व चौधरी मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई। दोनों दुकानें लाइसेंसी हैं। दुकान संचालक मौके पर बिल बाउचर नहीं दिखा सके हैं। इसके अलावा कनेथू बुजुर्ग कस्बे में द्विवेदी मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई। अपडेट बिल बाउचर न दिखाने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी की जाएगी।