Monday, June 3, 2024
बस्ती मण्डल

सर्पदंश से बालिका की मौत

हर्रैया/बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के असनहरा गाँव में शनिवार की देर शाम एक बालिका को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बालिका की मौत हो गयी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रविवार को शव का दाह संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के असनहरा निवासी राम जियावन की 16 वर्षीया पुत्री मनीषा मौर्या कक्षा दस की छात्रा थी। शनिवार को विद्यालय से घर पहुंचने के बाद खाना बनाने के लिए उपला निकालने गयी थी। उपले के ढेर में छिपे जहरीले सर्प ने डस लिया।बालिका के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन घटना स्थल पहुंच गये। उन्होंने आनन-फानन बालिका को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसहा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय बालिका ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन शव को रास्ते से वापस ले आये जहाँ पर उसका दाह संस्कार कर दिया गया।