Sunday, May 19, 2024
हेल्थ

साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोनावायरस के नए ओरिएंट ओमी कोरोनावायरस ने मचाया हड़कंप

सन्त कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) साउथ अफ्रीका में नए कोरोनावायरस उनके बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए विश्व के सभी देश एक तरफ जहां चिंतित हैं वहीं दूसरी तरफ उसके फैलते हुए प्रभाव को देखकर तमाम देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे हैं सख्त गाइडलाइन और उसके अनुपालन में लोगों को निर्देशित भी किया जा रहा है इसी कड़ी में बताते चलें किजिला सूचना कार्यालय मैं तैनात जो अब तक कोविड-19 वैश्विक महामारी का टीका नहीं लगाया था आज घबराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद मैं जाकर कोविड का पहला डोज लगवाकर जीवन सुरक्षा का परिचय दिया गया । दौरान उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से निपटने मे देश मे निर्मित कोविड का टीका अहम साबित हुआ है आज हमारा देश कोविड से लगभग मुक्त तय हो गया है । भविष्य मे इसकी कोई लहर जीवन को प्रभावित न कर सके छूटे हुए लोग भी टीका अवश्य लगवा ले ।