Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

समान वेतन समान अधिकार सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी

बस्ती । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों का प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 1दिसम्बर से पूरे सूबे में जारी कार्य बहिष्कार लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा समान कार्य के सापेक्ष समान वेतन समान अधिकार सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में आशा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के नेतृत्व में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की धरने को सम्बोधित करते हुए चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि संविदा कर्मियों से ठेका प्रथा पर काम कराने की जगह उन्हें समान कार्य समान वेतन समान अधिकार दिया जाय जब तक सरकार आशा,आशा संगिनी, एएनएम, कम्प्यूटर संचालक व चिकित्सक जैसे विभिन्न पदों पर कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के न्यायिक मांगों को नहीं मानेगी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा खेद का विषय है कि कोविड काल में जान की परवाह किए बिना कर्तव्यों का बखूबी पालन करने वाले कर्मचारियों को अलग अलग नजरिए से देख रही है। जो कि संविधान प्रदत्त समता समानता का उल्लंघन है।इसके पूर्व नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए कृष्ण मोहन सिंह को हर्रैया का अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव को सचिव योगेश शुक्ला को महामंत्री बनाया गया इस मौके पर डा उमेश कुमार,डा विभा सिह,डा सुनीता आर्या,शिव विशाल सिह,प्रीती पाल,अवधेश पाल,महेश श्रीवास्तव,संगीता पाण्डेय,सरिता तिवारी ,जन्मेजय उपाध्याय,रिन्की सिह,विकासचन्द्र सहित सैकड़ों की संख्या में सी एच ओ, ए एन एम, स्टाफनर्स सहित सैकड़ों की संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।