Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

स्वच्छ भारत मिशन को जिम्मेदारों ने ही लगाया चूना

कुदरहा/बस्ती।कचनी में 50 परिवार पूर्व प्रधान व पूर्व सचिव के चलते खुले में शौच करने को है मज़बूर।स्वच्छ भारत मिशन को जिम्मेदारों ने ही लगाया चूना।
विकास खंड कुदरहा के ग्राम पंचायत कचनी में ग्रामवासियों ने पूर्व प्रधान व पूर्व सचिव पर 50 शौचालय में गबन का आरोप लगाते हुए सशपथ शिकायत जिलाधिकारी और तहसील दिवस में किया। निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग किया।
विकास खंड कुदरहा के ग्राम पंचायत कचनी निवासी अंगद प्रसाद ,सीमा, राम अशीष, रूमाली देवी, वीरेंद्र, भावना देवी, गुड्डा देवी व अन्य ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व तहसील दिवस में सशपथ यह आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान सूर्य नारायण यादव व पूर्व सचिव अवधेश कुमार ने 50 शौचालय का निर्माण न कराकर पैसे का आपस मे बंदरबांट कर लिया।
कचनी निवासी अंगद प्रसाद ने बताया कि 50 लोगो के शौचालय निर्माण का धन आया था लेकिन पूर्व प्रधान सूर्य नारायण यादव व पूर्व सचिव अवधेश कुमार ने शौचालय निर्माण न कराकर पैसा आपस मे बांट लिया ।अब हम लोग खुले में शौच करने को मजबूर है ।इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाय।