Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

विधि विधान से मनायी गई काल भैरव जयन्ती

बस्ती । श्री हनुमान मंदिर गांधीनगर में काल भैरव जयंती वैदिक मंत्रो के बीच विधि विधान से पूजा पाठ, संकीर्तन और भण्डारे के साथ मनाया गया। आयोजक पं. रामकिंकर शुक्ल ‘गोपाल बाबा’ ने बताया कि मान्यता है कि भगवान भैरव की उत्पत्ति भगवान शिव के अंश के रूप में हुई। भगवान काल भैरव भय, संकट, लांछन, भूत-प्रेत आदि से हमारी रक्षा करते है.। इनकी उपासना से वे अपने भक्तों की हर प्रकार से सहायता करके उन्हें हर कष्टों से बचाते हैं।

काल भैरव जयंती कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में विष्णु भगवान शुक्ल उर्फ नरेन्द्र शुक्ल, मारूत नन्दन शुक्ल, स्वधा, ई. समीर, सुअन प्रसाद शुक्ल, क्षमा शुक्ला, प्रभंजन, सुअन प्रसाद शुक्ल आदि भक्तगणों ने योगदान दिया।