Sunday, June 30, 2024
हेल्थ

स्वास्थ्य विभाग की ओर रविवार को राशन की दुकानों पर कोविड टीकाकरण बूथ बनाया गया

बस्ती।प्रशासन की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर रविवार को राशन की दुकानों पर कोविड टीकाकरण बूथ बनाया गया। राशन लेने आने वाले टीकाकरण से छूटे लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा था। इसी के साथ वहां पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैम्प का भी संचालन किया गया। पात्र लाभार्थी जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया गया। यह अभियान रविवार से तीन दिनों तक चलेगा। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड से प्रतिरक्षित करने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत से लाभांवित कराना है।
रविवार को शहर की 14 राशन की दुकानों पर अभियान चलाया गया। इसमें कटरा पेट्रोल पंप, एसबीआई मुख्य शाखा की गली, मालवीय रोड स्थित डॉ. आरपी सिंह की गली, दक्षिण दरवाजा निकट मछली मंडी, महरीखांवा, हाईिडल कॉलोनी मालवीय रोड बस्ती मुख्य थे। कोटे की इन दुकानों पर महीने की 20 तारीख से राशन का वितरण किया जाता है। यहां पर कोविड टीके के साथ नगरीय क्षेत्र की एएनएम की तैनाती की गई थी। निजी अस्पतालों में तैनात आयुष्मान भारत के ऑपरेटर कम्प्यूटर व प्रिंटर आदि के साथ यहां पर मौजूद थे। जो लोग राशन लेने आ रहे थे, उन्हें राशन देने के साथ ही टीकाकरण के बारे में पूछा जा रहा था। जिन्हें नहीं लगा था, उन्हें मौके पर ही टीका लगाया जा रहा था। इसके अलावा छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान योजना में आवेदन भी कराया जा रहा था। अंत्योदय कार्ड धारकों के इस योजना में शामिल होने के कारण इस कार्ड के धारकों का आवेदन विशेष रूप से कराया जा रहा था।
एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया व महेंद्र कुमार गुप्ता ने दक्षिण दरवाजा सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया।