Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस अपनी हर प्रतिज्ञा सरकार बनने पर पूरी करेगी-प्रेम शंकर द्विवेदी

बस्ती, 20 नवम्बर। कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेशभर की विधानसभाओं में आयोजित हो रही भाजपा हटाओ, महंगाई भगाओ पदयात्रा के क्रम शनिवार को पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में सदर विधानसभा के भिटिया चौराहे से बक्सई होते हुये वाल्टरगंज चौराहे तक पैदल यात्रा निकाली गयी। प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कांग्रेस अपनी हर प्रतिज्ञा सरकार बनने पर पूरी करेगी।

पूर्व की सरकार के कार्यकाल में जनता जुमलों से छली गयी है। इसलिये इस बार सोच समझकर वोट करेगी और जाति धर्म के आधार पर समाज को बांटने वाले राजनीति दल हाशिये पर होंगे। ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा महगाई, बेरोजगारी से कराह रही जनता विकल्प की तलाश कर रही है। कांग्रेस एक मजबूत विकज्प बनेगी और जनहित में ली गयी सभी प्रतिज्ञायें पूरी होंगी। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी जयंत चौधरी के नेतृत्व में संभलपुर से हरदिया चौराहे तक पैदल यात्रा निकाली गयी। यात्रा के दौरान जनंता से संवाद करते हुये जयंत चौधरी ने कहा जनता धर्म, जाति और कथित राष्ट्रवाद से खुद से ठगा महसूस कर रही है। साढ़े चार साल के कार्यकाल में भाजपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने है।

संभावित नतीजों से डरी भाजपा हड़कड़ी में फैसले ले रही है। हार का डर बौखलाहट के रूप में साफ दिखाई दे रहा है। कृषि कानून का वापस लिया जाना एसका जीता जागता उदाहरण है। जो क्रूर सरकार सैकड़ों किसानों की मौत और आधा दर्जन किसानों की हत्या से नही जागी उसे विधानसभा चुनावों के संभावित नतीजों ने जगा दिया। कार्यक्रम प्रभारी गुड्डू सोनकर एवं पृथवीपाल चौधरी ने कहा कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्राओं और रैलियों में जुट रही भारी भीड़ इस बात का प्रतीक है कि जनता प्रियंका गांधी में सक्षम नेतृत्व देख रही है और सत्ता के साथ ही व्यवस्था परिवर्तन का मन बना चुकी है। संयुक्त कार्यक्रम अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुये। इस अवसर पर विनय तिवारी, नीलम विश्वकर्मा, अंकित पाण्डेय, विशाल, राधिका, रामसुमेर यादव, नीतेश चौधरी, सत्यवीर चौधरी, इन्द्रावती, विमला, सुनीता, नीरज मिश्रा, हरीराम, संतराम, जगदीश शर्मा, छेदी चौधरी आदि मौजूद रहे।