Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

खेलते समय बच्चों को चोट, मोच, मांसपेशियों में खिचाव होना स्वाभाविक है-डॉ नवीन सिंह

बस्ती। स्टेडियम से सांसद खेल कुम्भ चिकित्सा प्रकोष्ठ के आठवें दिन चिकित्सकों की टीम सक्रिय रुप से कार्यक्रम में उपस्थित रही

चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निरन्तर सेवा करते हुए अभी तक 1600 से भी अधिक खिलाड़ियों की चिकित्सा फिजियोथेरेपी, एक्युप्रेसर, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी तथा एलोपैथी चिकित्सा द्वारा इलाज किया गया,
सहसंयोजक डा0 नवीन सिंह ने कहा खेलते समय बच्चों को चोट, मोच, मांसपेशियों में खिचाव होना स्वाभाविक है, पिछले आठ दिनों में तमाम ऐसी घटनाओं का सामना हुआ पर हमारी कुशल टीम ने सभी का इलाज पूरे मनोयोग से किया किसी भी खिलाड़ी को परिसर से बाहर जाकर चिकित्सा करवाने की आवश्यकता नहीं पडी
उपस्थित चिकित्सकों में डा0 डी के गुप्ता, डा0अनिल पाण्डेय, डा0 जे पी शुक्ल,डा0 विजय त्रिपाठी, डा0 के पी त्रिपाठी,डा0 अश्विन श्री, डा0 अजय कुमार श्रीवास्तव, डा0 योगेन्द्र प्रसाद, डा0शुभम गौर, शैलेश ओझा, वैभव श्रीवास्तव, मो0 वसीम, दिनेश कुमार, सुमन त्रिपाठी, सीमा वर्मा, डा0 शची श्रीवास्तव, जयन्ती गुप्ता, विमल यादव, डा0 राजेश चौहान, उमेश कुमार, वेदान्त सिंह सहित सभी उपस्थित रहें।