Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

“आओ चलें प्राकृत की ओर” शरीर में है प्राकृतिक चिकित्सा रहस्य – डॉ नवीन सिंह

मिट्टी पानी नव धूप हवा सब रोगों की एक दवा प्राकृतिक चिकित्सा

बस्ती 18 नवंबर। आजादी का अमृत महोत्सव भारत वर्ष के 75 वर्ष के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति 18 नवंबर को चतुर्थ प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया गया एवरेस्ट योगा इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वेबीनार नेचुरोपैथी योग से निरोग की ओर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस में प्राकृत से जुड़कर स्वस्थ रहने का रहस्य बताया गया इसके मुख्य वक्ता विश्व संवाद परिषद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर डॉ नवीन सिंह रहे और उन्होंने बताया कि शुद्ध जल पावक गगन समीरा पंच रचित या अधम शरीरा इस श्लोक में सभी प्राकृतिक का रहस्य है डॉ नवीन सिंह ने बताया के शरीर में निहित पांच तत्वों का स्थान यह पंच तत्व से बना हुआ हमारा भौतिक शरीर वही है जिससे पूरा ब्रह्मांड बना हुआ है यह हमारे शरीर में अलग-अलग स्थानों पर निहित है। हमारे सर से लेकर गर्दन तक आकाश तत्व का वास होता है, गर्दन से लेकर वक्षस्थल तक हवाई तत्व का वास होता है, वक्षस्थल से लेकर नाभि तक अग्नि तत्व का वास होता है, नाभि से लेकर गुदा मार्ग तक जल तत्व का वास होता है, खुदा मार्ग से लेकर घुटनों तक पृथ्वी तत्व का वास होता है, शरीर में इन तत्वों को स्थान पर अगर कोई बीमारियां होती है उससे संबंधित तत्वों का उपचार करते हैं। प्राकृतिक चिकित्सा में मिट्टी पानी नव धूप हवा सब रोगों की एक दवा।
एवरेस्ट योगा इंस्टिट्यूट लुधियाना ऋषिकेश इंडिया आई एन ओ, सूर्या फाउंडेशन, नवयोग आयोजक आयोजक कविता त्यागी योगी संजीव त्यागी एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रुचि गुप्ता, प्रिया रावत ने इंटरनेशनल वैगनआर के माध्यम से देश के कोने कोने से प्राकृतिक चिकित्सा जुड़े विद्यार्थी योग प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ जुड़े रहे।