प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर व शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया धनवान फ़िल्म का शुभारंभ
संतकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक | शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज खलीलाबाद स्थित सोनी होटल में भोजपुरी फिल्म धनवान का वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से शुभारंभ किया। भोजपुरी फ़िल्म के शुभारंभ के दौरान फ़िल्म निर्माता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि धनवान एक पारिवारिक फ़िल्म बन रही है फ़िल्म में मुख्य रूप से धनवान होने के बाद आपसी सामंजस को साथ न रखकर अकसर विघटन उतपन्न होता है जबकि धनवान फ़िल्म में परिवार को जोड़ने की भूमिका पर मुख्य रूप से बल दिया गया है। धनवान होने के बाद लोगो मे आपसी सामंजस को बरकरार रख एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना को जागृत कर रहा है इतना ही नही फ़िल्म की मुख्य हीरोइन ने बताया कि जनपद में उनकी धनवान दूसरी भोजपुरी फ़िल्म है इसके पहले ही इन्होंने पारो फ़िल्म को पूर्ण किया है धनवान फ़िल्म की शूटिंग संतकबीरनगर जिले में होनी है भोजपुरी फ़िल्म धनवान के शुभारंभ के अवसर पर बलराम यादव, सौरभ पाण्डेय, महेंद्र यादव ,नित्यानंद यादव, दानिश खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।