Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

बीडीसी सदस्यों ने मांगे अधिकार, सौंपा ज्ञापन

बस्ती । प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ जिलाध्यक्ष सागर रैना के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी माध्यम से मुख्यमंत्री को 8 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
ज्ञापन देते हुये संघ के प्रान्तीय संरक्षक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णचन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य लोकतंत्र की मजबूत कड़ी है किन्तु उनकी घोर उपेक्षा की जा रही है। स्थिति ये है कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव होते ही उन्हें भुला दिया जाता है जबकि इन्हें पर्याप्त अधिकार और अवसर दिया जाना चाहिये। कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनका अधिकार दिलाने के लिये चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री को भेजे 8 सूत्रीय ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को क्षेत्र में विकास कार्य कराने हेतु प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये की धनराशि दिये जाने, 5 हजार रूपया मासिक मानदेय, बैठक में आने जाने के लिये प्रति बैठक 1500 रूपये का भत्ता दिये जाने, दुर्घटना की स्थिति में 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, क्षेत्र पंचायत अंश ‘राज्य वित्त एवं पन्द्रहवा वित्त योजना की धनराशि को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव के बराबर हिस्सेदारी के साथ विकास कार्यो में खर्च किये जाने, मनरेगा योजना, क्षेत्र पंचायत अंश लेबर बजट के अनुसार बीडीसी सदस्यों के प्रस्ताव को स्वीकृत कराये जाने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पेंशन उपलब्ध कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह यादव, अमरेन्द्र यादव, मनीष चौधरी, धु्रवचन्द्र, अभिषेक, धनंजय विक्की, संदीप, सत्य प्रकाश, अमरनाथ, बच्चूलाल राना, शिवकेशरी वर्मा, धीरेन्द्र कुमार, सन्तोष राजभर, श्रीचन्द्र गौतम, रमेश कुमार, आनन्द सिंह, कमलेश पाण्डेय, श्रवण कुमार, रामू यादव, राकेश शर्मा, संगीता वर्मा, मंजू पाण्डेय, राम सनेही, फिरोज आलम के साथ ही अनेक बीडीसी सदस्य शामिल रहे।