Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

ड्रीम लैंड प्रदर्शनी प्रबंधक को लेखपालों ने मिलकर पीटा, चेक वापस दिलाने के नाम पर लेखपाल मांग रहे थे 50 हजार की रिश्वत

बस्ती। शहर में नगर पालिका व प्रशासन की ओर से आयोजित दीपोत्सव में ड्रीम लैंड प्रदर्शनी प्रबंधक से जबरिया धनउगाही किए जाने का मामला सामने आया है, पांच लाख रूपए की डिमांड न पूरी होने पर ड्रीम लैंड प्रदर्शनी के प्रबंधक राकेश शुक्ला को लेखपालों ने पीट दिया, ऐसा ड्रीम लैंड प्रदर्शनी के प्रबंधक राकेश शुक्ला का कहना है। उन्होने कहा कि अब मैं बस्ती कभी नहीं आऊंगा, 14 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है

 

मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि दीप महोत्सव के आयोजन में उनसे चंदे की डिमांड की गई थी, उन्होने कहा कि वह पैसे कहां दे दें। लेकिन बाद में उन्होनें एक लाख 60 हजार रूपए दे दिया। कहा कि साउंड आदि सिस्टम पर एक लाख रूपए हमारे खाते से ट्रांसफर करा लिए गए और बाद में हमारे ही नाम से बिजली का कनेक्शन करा दिया गया। बताया कि जब एसडीएम सदर पवन जायसवाल का ट्रांसफर हुआ, तो जबरदस्ती पांच लाख रूपए का चेक लेखपालों ने कटवा लिया गया। उन्होने कहा कि हमारे खाते में पैसा ही नहीं है, इसके बावजूद भी चेक ले लिया गया। कहा कि एसडीएम साहब के साथ एक व्यक्ति रहता था, जो कुछ दिन बाद मिला और कहा कि 50 हजार रूपए दे दो, मैं तुम्हारा चेक वापस करा दुंगा।

शुक्ला ने बताया कि सक्सेरिया इंटर कॉलेज में प्रदर्शनी लगी हुई थी, 13 को गृह मंत्री अमित शाह व सीएम योगी सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने जिले में आने वाले थे। उनका हेलीकॉप्टर सक्सेरिया के मैदान में उतरने के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा था, 10 नवंबर को ग्राउंड खाली करने का आदेश मिला,

कहा कि भैया इतना बड़ा सेटअप दो दिन में कैसे खाली किया जा सकता था, थोड़ा सामान बचा था। जिसे हटाया जा रहा था, इसी बीच पहले से खुन्नस खाए लेखपालों ने उन्हें शनिवार को मारा पीटा। शुक्ला ने कहा कि वह इसकी शिकायत डीएम व सांसद हरीश द्विवेदी से करेंगे।