Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

महंगाई के खिलाफ सिलेंडर ले कर प्रदर्शन किया लाल झने वालो ने

बस्ती। बाममोर्चा के गैस,डीजल,पेट्रोल सहित कडुआ तेल ,दाल ,दवाई आदि में महंगाई के खिलाफ देशव्यापी विरोध दिवस के क्रम में जनपद में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में लोहिया काम्प्लेक्स से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को 11 सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया।
मांग पत्र में पेट्रालियम उत्पादों पर से उत्पाद एवं वैट वापस लिए जाने ,कडुआ तेल ,दावा ,दाल,खाद,बीज आदि के डेमो में कमर तोड़ महंगाई को कम किये जाने, तीनो काले कृषि क़ानूओ सहित प्रस्तवीत विजली विधेयक वापस लिए जाने,खाद की काला बाजारी रोके जाने,गन्ना बकाया मूल्य भुगतान करने ,धान खरीद केंद्रों की व्यवस्था ठीक किये जाने, त्रिपुरा सहित अन्य राज्यो में अल्पसंख्यकों पर हमले के दोषियों को दंडित किये जाने, युवाओ को रोजगार देना शामिल था।
प्रदर्शन में राम गढ़ी चौधरी, के के तिवारी, अशर्फीलाल गुप्ता, वीफई राव, वीरेंद्रप्रताप मिश्र ,ध्रुव चंद ,शेषमणि,,पूनम,नवनीत यादव ,सरोज, सुरेंद्र मोहन शर्मा,श्यामू,अलख देव, इंद्रावती, दिलीप कुमार,रमन, बदलू, साज़िररुन्निशा,राम शंकर,इरफान खान ,राम दयाल,राजेश ,जग प्रसाद,राम लाल, अनिल, रणविजय, अरुण राज राम गुलाम ,जै राम, श्याम भरदद्वाज, केशव आदि दर्ज़नो कामरेड्स मौजूद रहे।