Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

स्थापना दिवस पर स्काउट नियमों के पालन की प्रतिबद्धता-संयुक्त शिक्षा निदेशक

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बस्ती के तत्वावधान में स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर जनपद से लेकर विदेश तक विभिन्न आयोजन हुए,मण्डलीय स्काउट समिति के अध्यक्ष/संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर स्काउट गाइड नियमों के पालन के प्रति प्रतिबद्धता दुहराने का दिन होना चाहिये, जिला संस्था स्काउट भवन में लार्ड वेडन पावेल और लेडीज बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यर्पण किया,उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,अमित कुमार शुक्ल डीओसी,विकास भट्ट,अबू अनस,नेहा,शालिनी आदि की सहभागिता रही,इसी क्रम में जिला सचिव डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह की नेतृत्व में कल्चरल एक्सचेंज,देशाटन और इंटरनेशनल सेवाकार्य के क्रम जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह की अगुवाई में स्वर्गद्वारी मन्दिर परिसर और आसपास डोको के माध्यम साफ सफाई किया गया,मंदिर निर्माण के लिए नीचे से बोरी में ले जाये जा रहे ईट दुलाई में सहभागिता,रुद्राक्ष के बगीचा के आसपास साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया,स्थानीय पारम्परिक नृत्य में सहभागी बन कल्चरल एक्सचेंज को बढ़ावा दिया,पार्थ सिंह,संतोष कुमार आदि की सहभागिता रही।