Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

केंद्र सरकार द्वारा तत्काल गृह राज्य मंत्री राज्य मंत्री को पद से हटाया जाना चाहिए-दीवान चन्द्र पटेल

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल)संयुक्त किसान मोर्चा भारतीय किसान यूनियन इकाई बस्ती मंडल के तत्वाधान मे लखीमपुर खीरी में मारे गए शहीद किसानों व पत्रकार का अस्थि कलश यात्रा स्थानीय कस्बे में किसान सहित शहीद मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद निकाला किया गया। उपस्थित किसानों द्वारा सहित किसानों के समर्थन में नारे भी लगाए जा रहे थे।

बताते चलें की अस्थि कलश यात्रा के दौरानप्रदेश सचिव दीवान चंद पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर लखीमपुर जनपद में निरीह किसानों व पत्रकार की हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तत्काल गृह राज्य मंत्री राज्य मंत्री को पद से हटाया जाना चाहिए अन्यथा घटना की निष्पक्ष जांच नहीं संभव है ।उन्होंने यह भी कहा कि लखीमपुर में निर्दोष किसानों के ऊपर वाहन से दबाकर हत्या कर दी गई ।इसी क्रम में मंडल महासचिव शोभाराम ठाकुर ने कहा कि सरकार तीन कृषि काले कानूनों को वापस ले अन्यथा परिणाम गंभीर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जगह- जगह किसान काले कानूनों को वापस लेने के लिए धरना दे रहे हैं। फिर भी प्रदेश सरकार संवेदनहीन हो गई है। श्री ठाकुर ने बताया कि लखीमपुर की घटना में मारे गए शहीद किसान व पत्रकार का अस्थि क्लास यात्रा 22 अक्टूबर को शहीद किसान स्थल स्थल मुंडेरवा से प्रारंभ होकर कुरियार ,महादेवा, लालगंज, धनघटा, खलीलाबाद, बघौली, मेहदावल, रुधौली तिलौली से होकर डुमरियागंज में 24 अक्टूबर को रात्रि विश्राम होगा। तत्पश्चात सल्टौवा, भिटिया, चौराहा,हरदिया, बड़ेबन व कटरा होते हुए अमहट घाट बस्ती में शाम को अस्थि कलश विसर्जित किया जाएगा ।इस दौरान भारतेंदु प्रताप, रामचंदर, महेंद्र कुमार, राम नवल किसान ,परमात्मा चौधरी, रामचंद्र सिंह ,आर0पी0 चौधरी, जनार्दन मिश्र, प्रदीप पांडे, रमेश चौधरी, सुजीत चौधरी, सत्यराम सहित अन्य लोग तमाम लोग मौजूद रहे।