Monday, June 24, 2024
बस्ती मण्डल

सबको डरा रही है आदित्यनाथ जी की सरकार – अनूप पांडेय

बस्ती। 22अक्टूबर को बस्ती में फ्री बिजली गारंटी पदयात्रा का नेतृत्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह करेंगे.

पदयात्रा की तैयारी हेतु जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बस्ती के गांव गांव में उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी अनूप पांडेय आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पांडेय जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री संतोष दुबे जी बस्ती जिलाध्यक्ष श्री रामयज्ञ निषाद , संत कबीर नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव जिला महासचिव इरशाद अली , पतिराम आजाद प्रभारी महादेवा, शास्त्री डीन त्रिपाठी, रूधौली प्रभारी राम सुभाष वर्मा राम नाथ गौतम,पी सी पांडेय,डी सी दुबे अखिलेश पति त्रिपाठी, अजित राजपूत इत्यादि पार्टी के प्रमुख नेता जी जान से जुटे हैं. बस्ती का भ्रमण कर रहे पार्टी के सह प्रभारी अनूप पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम हो चुका है सरकार दिशाहीन है पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है कहीं साधु कहीं संत कहीं अधिवक्ता कही व्यापारी मारे जा रहे हैं तो कहीं किसानों पर गाड़ी चढ़ाई जा रही है। इस सरकार को हटाए बिना उत्तर प्रदेश के लोगों का भला नहीं हो सकता है।
जयशंकर पांडेय ने कहा कि गांधी और अंबेडकर का हिंदुस्तान केजरीवाल मॉडल के ही रास्ते पर चलने से ही बनेगा

पार्टी प्रवक्ता संतोष दुबे ने बताया कि आदित्यनाथ की सरकार लोकतंत्र का गला घुटने पर तुली हुई है इसीलिए आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे संजय सिंह के ऊपर कही काली स्याही कहीं सभा की अनुमति नहीं दे रही है। यह जनता को डराने वाली सरकार है।
उन्होंने बस्ती के नागरिकों से अपील किया की फ्री बिजली गारंटी पदयात्रा में शामिल होकर अपने अधिकारों के लड़ाई में आगे आए।