Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा की रही सहभागिता

बस्ती।माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के आगमन पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की विशेष संचारी रोग कार्यक्रम में रही महत्वपूर्ण भूमिका,विशेष संचारी रोग जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत 19 अक्टूबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में किया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला के नेतृत्व में आशीष श्रीवास्तव एसआरजी, कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक,लीडर ट्रेनर जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय,गाइड कैप्टन सरोज सिंह ने कार्यक्रम में दिया योगदान,बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के लिए जागरूक किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने कहा बस्ती जनपद के 14 ब्लॉक व नगर क्षेत्र में विशेष संचारी रोग रोकथाम अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, कार्यक्रम में विभागीय क्रिया कलाप का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा, गरिमा यादव, अनीता तिवारी की सहभागिता रही।