Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

मिनी मैराथन में दौड़ेंगे स्काउट गाइड के लोग

बस्ती।मिनी मैराथन दौड़ में स्काउट गाइड के लोग विभिन्न स्थानों पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगें और प्रतिभागियों के रूप में भी प्रतिभाग करेंगे,यह जानकारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह और जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष स्काउट गाइड परिवार के लोग मैराथन दौड़ में सहयोगी बनते हैं।श्रवण कुमार, रामकुमार निषाद,राजमन शर्मा, संकल्प श्रीवास्तव,प्रभात विक्रम सिंह, सचिन यादव, हरिओम, आदर्श मिश्रा, अतुल कन्नौजिया, अजीत अग्रहरि, सौरभ दुबे नेहा गुप्ता शालिनी गुप्ता, संगीता प्रजापति,अल्का त्रिपाठी शीबा इद्रिशी सायमा, नुरसबा, सूम्बुल, मनिषा, सुष्मिता, अभिषेक, अभिषेक राव, कपिल ,धन्नजय, अभिषेक राय,चन्द्रेश चौधरी, सोनू कुमार, अखिलेश,विशाल यादव,अबू अनस, रोहित पाल, रोहन आदि की रहेगी सहभागिता।