Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पत्रकारों ने किया आवासीय सुविधा की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बस्ती । शनिवार को मण्डल मुख्यालय पर पत्रकारों को आवसीय सुविधा दिये जाने की मांग को लेकर पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री महेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि बस्ती मण्डल मुख्यालय पर अनेक पत्रकार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में गैर जनपदों से आकर अपनी सेवा दे रहे हैं उनके रहने के लिए जनपद में कोई स्थाई निवास स्थान नहीं है। ऐसे लोगों को अल्प वेतन के साथ किराए पर आवास को लेकर रहने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है ऐसे पत्रकारों को आवासीय सुविधा के लिये पत्रकारपुरम की स्थापना कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में संदीप गोयल, अनुराग श्रीवास्तव दिनेश कुमार पाण्डेय, अनूप मिश्र, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार त्रिपाठी ,देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ‘बिन्नू’ संजय राय, मनोज कुमार यादव आदि शामिल रहे।