Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

शासन प्रशासन ने मिलकर दो अवैध कब्जेदारो की दुकान जेसीबी सै हटाया

कप्तानगंज (बस्ती)। बुधवार को कस्बे के इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के गेट के पास शासन प्रशासन ने जेसीबी से दो अवैध कब्जेदारो जिसमें एक रामचंद्र नाई तथा दूसरे अल्पसंख्यक छेदीलाल के साइकिल बनाने की दुकान थी को जेसीबी द्वारा उनकी दुकानें तोडकर कर अवैध कब्जा हटाया ।
जानकारी के अनुसार इस जमीन के मालिक कोमल प्रसाद उपाध्याय निवासी सेठा गाटा संख्या 666 में साडे 13 एअर के बैनामेदार के नाम से दर्ज हैं जिस पर कई वर्षों से रामचंद्र नाई द्वारा गुमटी रखकर बाल की दुकान व छेदीलाल के द्वारा साइकिल बनाने की दुकान निर्मित की गई थी जो बगल में मौजूद मौके पर नलकूप विभाग की नाली पर भी स्थिति थी जिस पर कोमल प्रसाद उपाध्याय द्वारा अवैध कब्जे को हटाने को लेकर काफी दिनों से रस्साकशी चल रही थी लेकिन आज तक हटाया नहीं गया । उप जिलाधिकारी हरैया के आदेशानुसार पुलिस बल के साथ राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार व हल्का लेखपाल संजय श्रीवास्तव आदि अपने दल बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे तो लोगों में हड़कंप मच गया फिर भी इन दोनों दुकानदारों का टीन शेड जेसीबी से हटाकर अवैध कब्जे को खाली करा दिया गया। मामले की जानकारी के लिए राजस्व निरीक्षक ने बताया की खतौनी में कोमल प्रसाद उपाध्याय का नाम दर्ज होने के कारण उनकी आपत्ति को निस्तारित करने की दिशा में शासन ने विपक्षियों को नोटिश तामिल कराई फिर भी विपक्षी कब्जा हटाने को तैयार नहीं थे। जिस पर शासनादेश के अनुसार पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई।