Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

कप्तानगंज (बस्ती)कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौडीकोल गांव निवासी गणेश दत्त की बेटी प्रियंका वर्मा (22) की शादी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पटखौली बाबू गांव मे तय हुई थी। 29 नवंबर को विवाह होना था। दहेज के लिए पैसे का लेनदेन भी हो था। चर्चा है कि रात में युवती ने देर रात कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे अचानक युवती की तबीयत बहुत बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक आनन-फानन में प्राइवेट वाहन से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव लेकर गांव चले आए। उनकी सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस भी घर पहुंच गई। जांच-पड़ताल में पता चला कि शादी तय होने के बाद कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। युवती की मौत कैसे हुई इस बारे में पता लगाने के लिए पुलिस जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।