Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण के लिये नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जागरूकता अभियान

बस्ती/कप्तानगंज।भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है,जिसमे स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण के लिए जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के आदेशानुसार नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिले, ब्लाक और गांव – गांव में जाकर अभियान चलाया चलाया जा रहा है। अभियान में विकासखंड कप्तानगंज के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण कुमार के नेतृत्व में कौड़ी कोल खुर्द,पिकोराबरी,बेलवाजोर,कौडीकोल बुजुर्ग समेत कई गांव में प्लास्टिक एकत्र एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया|
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रणजीत द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को शपथ भी दिलाया साथ ही लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का ना करने तथा कार्यक्रम में प्लास्टिक को एकत्रित कर प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए लोगों को संदेश दिया | कार्यक्रम में साफ सफाई के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में लवकुश, सफाई कर्मी अनिल निषाद ,घनश्याम, लक्ष्मण, आदि लोग मौजूद रहे |