Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

अनूप खरे ने मुख्यमंत्री से लखीमपुर घटना की सीबीआई जांच के लिए मांग किया

बस्ती।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के गोरखपुर क्षेत्र के संयोजक अनूप खरे ने लखीमपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सीबीआई जांच की मांग की है श्री खरे ने कहा कि पूरे प्रदेश में योगी जी की सरकार सफलतापूर्वक काम कर रही है एवं किसानों नौजवानों के हित में लगातार निर्णय कर रही है लेकिन कुछ चुनिंदा लोग जिन्होंने लखीमपुर पहुंचकर ऐसी घटना को अंजाम दिया उनके खिलाफ आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही होनी चाहिए एवं चारों भाजपा कार्यकर्ता जिनकी हत्या हुई है उनके हत्यारों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है ।

श्री खरे ने किसानों के रूप में खालिस्तान के समर्थन वाले टीशर्ट पहने लोगों के जांच कर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है श्री खरे ने कहा कि पूरा प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के महाराज के साथ है एवं जो कांग्रेस सपा बसपा के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं उन्हें किसानों के हित में लगातार जो योगी आदित्यनाथ जी द्वारा काम कराया जा रहा है उससे उनके दलों का अस्तित्व समाप्त हो रहा है इसलिए इस प्रकार का निंदनीय काम ऐसे दलों द्वारा किया जा रहा है।