Tuesday, May 21, 2024
देश

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न

हिसार ।इन्दू बंसल)हिन्दी विभाग राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार एवं गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी (रजि.) के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित हिन्दी साहित्य : विविध विमर्श विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, 29 सितम्बर 2021 को किया गया।
इस सेमिनार में डॉ0 आशा सहारण प्राचार्या, डॉ0 एस. एस. ढांडा उप प्राचार्य, मधुबाला, सहायक आचार्या (हिन्दी विभागाध्यक्ष) राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार (हरियाणा) डॉ0 राजेन्द्र कुमार गोदारा परीक्षा नियंत्रक, टांटिया विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर (राजस्थान), डॉ0 सुधंशु कुमार शुक्ला हिन्दी चेयर, वार्सा विश्वविद्यालय, पोलैण्ड, राकेश शंकर भारती प्रवासी साहित्यकार (यूक्रेन), डॉ0 मानसिंह दहिया संस्कृत प्रवक्ता, हरियाणा सरकार, डॉ0 विनोद कुमार तनेजा पूर्व विभागाध्यक्ष, गुरूनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (पंजाब), डॉ0 सुशीला सहायक आचार्या, (हिन्दी विभाग), चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी (हरियाणा), माई मनीषा महंत संस्थापक, किन्नर अध्किार ट्रस्ट, चीका (हरियाणा), डॉ0 राजकुमारी शर्मा सहायक आचार्या, (हिन्दी विभाग), इग्नू, नई दिल्ली, डॉ0 उषा रानी सहायक आचार्य, हिन्दी विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला की विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर डॉ मान सिंह दहिया की तीन पुस्तकें और डॉक्टर नरेश सिहाग एडवोकेट की एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया ।

सोसायटी सचिव डॉ. नरेश सिहाग ने बताया कि सेमिनार में सहभागियों के आलेखों का प्रकाशन बोहल शोध मंजूषा पियर-रिव्यूड रैफर्ड जर्नल के ई-अंक में किया जायेगा। कुल मिलाकर कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा ।