Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

गरीब कल्याण दिवस पर मेले का आयोजन

कप्तानगंज (बस्ती)। शनिवार को विकासखंड कार्यालय परिसर मे गरीब कल्याण दिवस पर मेले का भव्यआयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में देश के साथ साथ प्रदेश में निवास कर रहे तमाम गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावशाली तरीके से संचालन कर समाज के अंतिम गरीब व पिछड़े को लाभ पहुंचाने व न्याय दिलाने की दशा में जबरदस्त कार्य हुआ है जिससे देश तथा प्रदेश में चौमुखी विकास की बयार वह चली है जिसमें हर गरीब कमजोर असहाय को लाभ पहुंचाने के लिए उनके अपने खाते में सरकार द्वारा जनकल्याण योजनाओं का धन मुहैया करा कर उन्हें सुखी जीवन प्रदान करने की प्रक्रिया में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है । इसी क्रम में डीआईजी बस्ती, कमिश्नर बस्ती व खण्ड विकास अधिकारी मंजू त्रिवेदी द्वारा भी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में व स्वच्छता तथा सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर सरकार को सराहा । इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग ने जहां 10 व्यक्तियों को कोविड-19 की दूसरी डोज लगाई वहीं बाल विकास ने मेले में बच्चों की नापतोल कर आरती, फातिमा और नुजहत जैसी गर्भवती की मुख्य अतिथि द्वारा गोद भराई की गई और बच्चों को अन्नप्राशन दिया गया तथा बाल विकास परियोजना की कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों का भी क्षेत्रीय विधायक सीएचएल प्रकाश शुक्ला ने भरपूर स्वाद लिया ।इसी क्रम में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित अचार चप्पल व उज्जवला योजना आदि के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास की चाबी सौंपी गई तथा आवास स्वीकृति पत्र भी वितरित किया गया। इसके अलावा कर्जमाफी प्रमाण पत्र भी प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि ने किसानों को बीजों के किट भी उपलब्ध कराए । मेले का समापन खंड विकास अधिकारी मंजू त्रिवेदी ने सबको आभार ज्ञापित कर किया । संचालन शिव प्रसाद तिवारी ने किया । इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मिथिलेश निषाद, एडीओ पंचायत सहज राम, मोहन मोदनवाल, मारकंडे मिश्रा, प्रीति पटेल, रामवृक्ष निषाद, सुखराम गौड़,भोला निषाद, सुपरवाइजर गीता सिंह ,अंजू देवी,सरोज शर्मा, मीना देवी, कमला चौधरी ,सुजाता देवी, भारतीय स्टेट बैंक के अमित कुमार श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, दिनेश यादव ,डॉक्टर पारसनाथ चौधरी, आलोक पांडे ,अमित कुमार, वंदना, ज्योति, कुसुम, राजेश कुमार ओझा ,वीरेंद्र ओझा क अलावा तमाम लाभार्थी मौजूद रहे।