Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गरीब कल्याण दिवस के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई संपन्न

– डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 25 सितम्बर, 2021 “गरीब कल्याण दिवस” के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित ।

उन्होंने बताया कि 25 सितंबर 2021 को जनपद के समस्त विकास खण्डों में कैंप लगाकर गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध करायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में जन आरोग्य मेला , स्वास्थ्य परीक्षण ,आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड-19 टीकाकरण, सभी प्रकार के ऋण वितरण ,कृषि यंत्रों के वितरण ,प्रधानमंत्री आवास योजना /मुख्यमंत्री आवास योजना , शौचालय , स्वच्छ पेयजल ,उज्जवला योजना, विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिए जाने तथा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण आदि योजनाओं का कैंप लगाकर जन सामान्य को जागरूक एवं लाभान्वित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वे अपने अपने विभागों की योजनाओं का कैंप/स्टाल लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्र विजय विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक दुर्गा दत्त शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एनके सिंह, डीपीआरओ , जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, उपायुक्त उद्योग,डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।