Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

कजरी महोत्सव में लोकगीतों व सास्कृतिक गीतो ने बाधा समा

दुबौलिया/बस्ती। शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र के सूदीपुर स्थित स्टेडियम में कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया।महोत्सव में औपचारिक मुख्यअतिथि के रूप मे मुख्य विकास अधिकारी डा.राजेश प्रजापति की पत्नी डा.श्रेया,गोंडा के भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह की पत्नी डा.राजश्री सिंह व क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह की पत्नी डा.सुनीता सिंह रही।इस दौरान आशा,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही मातृ शक्ति के स्वागत में आयोजित कजरी महोत्सव लोकपरमपरा़ओ को जीवंत करने का प्रयास काफी चर्चा में रहा।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने किया।लोक गायिकाओं ने कजरी गीत प्रस्तुत कर लोगो को सोचने समझने के लिए विवश कर दिया।विधायक अजय सिंह ने स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं, आशा बहुओ को अंगबस्त्र व प्रस्सिपत्र देकर मुख्यअतिथि के द्वारा सम्मानित कराया।लखनऊ के रिदम स्कूल के छात्र छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।कजरी महोत्सव मे सीडीओ की धर्मपत्नी डा.श्रेया ने बाकेबिहारी लाल व सोचेंगे तुम्हें प्यार करते नही सुनाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।व उपस्थित दर्शकों ने तालियो की गडगडाहट से स्वागत किया।

दुबौलिया कस्बा निवासी सुनील सिंह की बेटी अक्षरा सिंह से कविता सुनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।सीडीपीओ रीता राय ने पोषण माह के अन्तर्गत गोदभराई व अन्नपरासन का भी कार्यक्रम संपन्न कराया।कार्यक्रम के अंत मे विधायक अजय सिंह ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए डा.श्रेया ने कहा कि दहेज मागने वाले लोभियों के यहाँ बेटी की शादी न करे।बेटियों को पढा लिखाकर डा.,ईजीनियर,आईएएस व पीसीएस बनाए।इस मौके पर प्रमुख के.के.सिंह,शिवप्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार, विनोद पाठक,सुनील सिंह,बीएमएम पवन त्रिपाठी, सीडीपीओ रीता राय,सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र यादव,अनिल सिंह कोले,भगवान बक्स सिंह, चतुरगुन राजभर, भोलेन्द्र उपाध्याय, शिवकुमार मिश्रा,अंबुज सिंह, राम सिंह मौजूद रहे।