Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत के हर गरीब को बीमार होने पर आयुष्मान योजना के तहत उनका निशुल्क इलाज हो सकें-अनिल दूबे

कुदरहा/बस्ती।सीएचसी बनहरा कुदरहा पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फैज वारिश की अध्यक्षता में गोल्डन कार्ड पखवारा का ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार दुबे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बारह लाभार्थियों को निशुल्क आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाकर दिया गया।

बुधवार को गोल्डन कार्ड पखवारा का उद्घाटन करते हुए ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत के हर गरीब को बीमार होने पर आयुष्मान योजना के तहत उनका निशुल्क इलाज हो सकें इसलिए गोल्‍डन कार्ड बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है है। इसके अंतर्गत प्रदेश भर में आयुष्‍मान योजना के तहत गोल्‍डन कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी सरकारी अस्‍पताल या गांव गांव में कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा । आयुष्‍मान योजना के तहत अस्‍पतालों में गोल्‍डन कार्ड धारकों को 5 लाख रूपए तक नि:शुल्‍क इलाज की सुविधा दी जाती है। चिकित्सा प्रभारी डॉ फैज़ वारिश ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर 12 लाभार्थियों को निशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिया गया। बृहस्पतिवार को गांव गांव में कैंप लगाकर लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान गोल्डन बनाया जाएगा। इस अवसर पर बालकृष्ण उर्फ पिंटू तिवारी, मनीष त्रिपाठी, राजू पांडेय, भेंड़वा प्रधान जितेंद्र कुमार, हरिगोविंद द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहें ।