Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

राजनीतिक परिवेश में सभी दलों द्वारा कायस्थों की घोर उपेक्षा हो रही है-मनमोहन श्रीवास्तव”काजू”

बस्ती। आज दिनांक 12 सितंबर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती द्वारा जिला अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में आहूत की ओर गई जिसमे कायस्थ समाज की राजनैतिक उपेछा पर चर्चा की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने किया।

उन्होंने पिछले दिनों कायस्थ महासभा द्वारा समाज के लिये किये गए कार्यों को लोगो को बताया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ ने कहा आगामी विधानसभा व नगरपालिका चुनाव में जो पार्टी कायस्थ समाज की उपेक्षा करेगी,कायस्थ समाज उस पार्टी के विषय मे विचार ही नही करेगी, आज के राजनीतिक परिवेश में सभी दलों द्वारा कायस्थों की घोर उपेक्षा हो रही है ,इस पर समाज को विचार करना पड़ेगा, कायस्थ उसी के साथ अपनी भागीदारी तय करेगा जो कायस्थ समाज का ध्यान रखते हुए उनके लिए विचार करेगा,सभी दल कायस्थ समाज की चुप्पी को उनकी कमजोरी ना समझें समय आने पर सभी दलों को कायस्थ समाज की एकजुटता का एहसास हो जायेगा। जिला उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहां कायस्थ समाज शुरु से ही अपनी राजनैतिक भागीदारी से देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है, ऐसे में उसकी अपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा हमारे समाज में सबसे ज्यादा शिक्षित और योग्य होने के बावजूद समय आने पर राजनीति के शिकार हो जाते है, और राजनीति के कारण उन्हें पीछे कर दिया जाता है, इस पर समाज को मंथन करना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक के मैनेजर राजेश श्रीवास्तव , सूर्य प्रताप श्रीवास्तव , अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं संगठन के प्रदेश महासचिव लाल देवेंद्र श्रीवास्तव , आशीष श्रीवास्तव जी कायर्क्रम के संचालक श्री मयंक श्रीवास्तव जी, युवा विंग से जिला अध्यक्ष ऋषभ श्रीवास्तव , जिला उपाध्यक्ष हर्षित श्रीवास्तव,जिला महासचिव मयंक श्रीवास्तव,रमेश चन्द्र श्रीवास्तव , विनय श्रीवास्तव , महिला विंग से शिंजिनी श्रीवास्तव , संगीता श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव सहित अन्य लोग भी समिलित हुए।