Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मेरिट की अनदेखी कर अपने चहेते अभ्यर्थियों के लिए जा रहे हैं आवेदन

बस्ती। ग्राम पंचायतों में निकली सहायक की भर्ती में पूरे जिले से मेरिट की अनदेखी के मामले सामने आ रहे हैं। उक्त पद पर मेरिट के आधार पर चयन का आदेश है लेकिन ग्राम पंधान और सेंक्रेटरी की मिलीभगत से मेरिट की अनदेखी कर अपने चहेते अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं, बाकी को किसी न किसी बहाने टाल दिया जा रहा है।

ऐसा ही एक मामला सांऊघाट ब्लाक के मरवटिया ग्राम पंचायत से सामने आया है। यहां की रहने वाली एशिका जायसवाल पुत्री संतोष कुमार ने उक्त आरोप लगाते हुये गांव में 84.4 प्रतिशत मेरिट वाले अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार करने और उनकी खुद की मेरिट 84.6 के अनदेखी की शिकायत जिलाधिकारी से की है। एशिका ने जिलाधिकारी से इस मामले में समय से हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।