Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक सम्मान प्राप्त करते हुए चंद्र द्विवेदी

नगर/बस्ती।सूर्या पब्लिक इंटर कॉलेज नगर बाजार बस्ती में आज उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ शिक्षक हिंदी प्रवक्ता चंद्र द्विवेदी जी का स्कूल प्रांगण में स्वागत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सूर्य नारायण उपाध्याय ने द्विवेदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका यह सम्मान विद्यालय परिवार को गौरवान्वित करने वाला है। इससे पूर्व शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री द्विवेदी जी को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर विशेष सचिव पंचायती राज विभाग शासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक दयाराम चौधरी जी एडीएम बस्ती सीडीओ बस्ती संयुक्त शिक्षा निदेशक डीडी मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव जैसे अनेकों गणमान्य अतिथि गढ़ की मौजूदगी में यह सम्मान प्रदान किया गया।

विद्यालय में आज स्वागत समारोह में प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामलता उपाध्याय शिक्षक अनुराग मिश्रा, विनोद मौर्य, अरविंद कुमार, अर्जुन भारद्वाज, जय हिंद, रोहित कुमार, आलोक दुबे जैसे अनेकों लोग मौजूद रहे।