Wednesday, July 3, 2024
हेल्थ

नोडल अधिकारी ने महिला अस्पताल का किया निरीक्षण

बस्ती। विशेष सचिव पंचायती राज विभाग तथा जिले के नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा आपूर्ति किए जा रहे मरीजों के लिए भोजन का आकस्मिक जांच नियमित रूप से किया जाना चाहिए। सीएमएस स्वयं तथा फूड इंस्पेक्टर भी इसका निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि वार्ड में लगे सभी कूलर का मरम्मत कराई जाए तथा इसमें नियमित रूप से पानी बदला जाए।

उन्होंने कहा कि पेयजल हेतु स्थापित आर0वो0 मशीन को नियमित रूप से जांच कराया जाए। वार्ड की संख्या को देखते हुए आर0वो0 मशीन संख्या बढ़ाने का उन्होंने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण स्थल पर टीन शेड हटवा कर छत ढलाई जाए तथा मरीजों के बैठने के लिए आगंतुक कक्ष भी तैयार किया जाए। उन्होंने वार्डों में स्थापित टॉयलेट का निरीक्षण भी किया तथा साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन पहले से नहीं कराया है उनका रजिस्ट्रेशन केंद्र आने पर कर लिया जाए। किसी हालत में उनको लौटाया न जाए। उन्होंने वैक्सीन का वेस्टेज कम से कम करने पर बल दिया। उन्होंने टीका लगा रही एएनएम से वार्ता किया तथा वैक्सीन रखने की व्यवस्था का जायजा लिया।
नोडल अधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्थापित वार्ड का निरीक्षण किया तथा वहां भर्ती मरीजों से बातचीत किया तथा उनका कार्ड भी देखा। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पंजीकरण केंद्र, तथा दवा स्टोर का निरीक्षण किया तथा रख-रखाव पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, सीएमएस डॉ0 सुषमा सिन्हा, एसडीएम सदर पवन जयसवाल, सीओ शक्ति सिंह, विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।