Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बस्ती। अतिक्रमण पर प्रहार करने मंगलवार को जब नगर पालिका परिषद का बुलडोजर आवास विकास में पहुंचा तो हड़कंप मच गया। पालिका की ओर से अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस दी गई।

20 जुलाई को कोर्ट के आदेश पर पालिका की टीम ने आवास विकास के 30 ऐसे भवनों को चिंहित किया था, जिन्होंने अवैध रूप से निर्माण कराया हुआ था। इन सभी को नोटिस देने के बाद 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसके क्रम में पालिका की टीम आवास विकास में अतिक्रमण हटाने पहुंची। सबसे पहले काली मंदिर के बगल अवैध रूप से बनी एक दुकान व एक कमरे को पालिका के बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया। जिसके बाद अवैध होंडिगों को हटवाया गया। शेष लोगों को चेतावनी दी गई कि वे जल्द से जल्द अतिक्रमण को खाली करें, अन्यथा की दशा में पालिका की ओर से हटा दिया जाएगा।

नगर पालिका परिषद के ईओ अखिलेश त्रिपाठी बताते हैं कि कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई है। कहते हैं कि जल्द ही आवास विकास में अन्य चिंहित अतिक्रमण को हटवा दिया जाएगा।