Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

नालियों की सफाई न होने से दुकानों और घरों में घुसा पानी

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) नवसृजित नगर पंचायत मुंडेरवा में भारी बरसात के चलते नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है जिससे कस्बे वासी परेशान हैं नगर पंचायत का गठन होने के बाद नए सिरे से नाला निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया गया परिणाम स्वरूप भगवान भरोसे कस्बे की जल निकासी चल रही है। बरसात होने पर नालियां सड़को पर उफना कर बह रही हैं जिसके कारण संक्रामक रोग फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।
बताते चलें कि नगर पंचायत मुंडेरवा में लगभग 32सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है इसके बावजूद भी कस्बे के मुख्य नाले को साफ नहीं किया जा रहा है और न ही जल निकासी के लिए स्थाई व्यवस्था की जा रही है। बरसों पानी पुरानी नाली के सहारे जल निकासी हो रहा है जबकि नाली पूरी पूरी तरह से मिट्टी से ढक कर पट गई है। परिणाम स्वरूप भारी बरसात के चलते सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जिससे व्यवसायिक कारोबार प्रभावित हो रहा है। परिणाम स्वरूप कस्बे की मुख्य नालियां से लेकर नगर पंचायत की अधिकांश नालियां जाम के चलते उफनाकर बह रही हैं । इतना ही नहीं सड़क के पटरियों की भी सफाई कर्मियों द्वारा सफाई नहीं की जा रही है जिसके चलते सफाई के अभाव में झाड़ियों में जहरीले जानवर छिपे रहते हैं जिससे किसी दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं नगर पंचायत के जागरूक नागरिकों के शिकायत के बावजूद भी सफाई अभियान पर ग्रहण लगा हुआ है। जिसके परिणाम स्वरूप बरसात होने पर नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है और बदबू भी देता है जिससे संक्रामक रोग फैलने की संभावना है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी का वर्तमान समय में प्रकोप चल रहा है और इस वायरस से बचने का एक माध्यम सफाई है फिर भी नगर पंचायत में सफाई अभियान पर ग्रहण लगा हुआ है जिससे नगर पंचायत वासी परेशान हैं । नगर पंचायत वासियों ने अबिलंब जिला अधिकारी बस्ती से इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।