Sunday, June 30, 2024
शिक्षा

रक्षाबंधन के त्यौहार पर वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प – शिक्षिका सोनिया

संतकबीरनगर। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संतकबीरनगर की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने कहा की बच्चो आइए हम सब मिलकर रक्षाबंधन के त्यौहार पर हमारे देश की सभी बहने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें ।कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आप अपने आसपास के वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी हिफाजत करें ताकि संकट काल में वह आपकी एक भाई के रूप मेंरक्षा कर सकें।

कोविड-19 में जिस तरह हमारे देश के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे थे । उसका मुख्य कारण है कि हम पेड़ों का कटान तो करते हैं लेकिन हम पुनः वृक्षारोपण नहीं करते हैं जिसके कारण ऑक्सीजन के लिए लोगों को काफी भटकना पड़ा और ऑक्सीजन के कमी से काफी लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। इसलिए हम सब मिलकर एक संकल्प ले की ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों की कद्र करें। और हम सब ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं। बच्चो आप सब चाहे गांव में हो या शहर हम सब मिलकर रक्षाबंधन के त्यौहार पर यह संकल्प लें औरअलख जगाए की आओ हम सब मिलकर एक ,एक वृक्ष बचाए। क्योंकि एक वृक्ष 10 पुत्र समान ।हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं और उसकी उचित देख भल करे । क्योंकि यह वृक्ष जीवन भर एक भाई के रूप में हम सब को प्राण दायिनी ऑक्सीजन देता है।पर्यावरण को सुरक्षित रखने में वृक्षों का योगदान सदा से रहा है। वृक्ष ही हमारे धरा का आभूषण है। पर्यावरण की रक्षा करना ही पर्यावरण संरक्षण है यह प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दोनों रूपों से हमें लाभ पहुंचाता है। प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वजों ने हमें प्रकृति की पूजा, उपासना के द्वारा प्रकृति संरक्षण का पाठ पढ़ाया है। पर्यावरण को सुधारना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती हैं। प्रकृति की रक्षा के लिए जन जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।लोगो मे जागरूकता की कमी के कारण आज हम सब को अपने एवम् अपने परिवार के लिए ऑक्सीजन के कारण दर दर भटकना पड़ा।इसका मुख्य कारण यह है कि हम वृक्ष तो लगाते हैं लेकिन उसकी उचित देखभाल एवम् उचित रखरखाव की कमी के कारण हर वर्ष लाखों पोधे नुकसान हो जा रहे हैं। हम कई छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं जैसे अपने आसपास पेड़ पौधे लगा सकते हैं तथा अन्य लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं जैसे वन और वनों में रहने वाले जीव जंतुओं की रक्षा करने लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करें। आज हम कई प्रकार के दुर्लभ जड़ी बूटियां तथा पेड़ पौधों का संरक्षण, सही से ना होने के कारण लुप्त होता जा रहा है। आज विभिन्न उद्योगों तथा कल कारखानों के कारण हमारा पर्यावरण जिस प्रकार प्रदूषित हो रहा है उस पर भी हमें विचार करने की जरूरत है।, बाग, बगीचे हरियाली के लिए लगाए गए हरे पेड़ पौधों की रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा करें सभी महिलाएं एवम् बच्चियां से आज के दिन यही अपील है।