Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

कल्याण सिंह जी का निधन अपूरणीय क्षति; डॉ रघुवर पांडेय

बस्ती, उ,प्र के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल ,राम जन्म भूमि आंदोलन के जन नायक कल्याण सिंह जी के निधन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ प्र सिद्धार्थ विश्वविद्यालय इकाई के मंत्री डॉ रघुवर पांडेय की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय बस्ती पर आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया,जिसमें सभी उपस्थित जनों ने कल्याण सिंह जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया,व दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया,

कल्याण सिंह जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए डॉ रघुवर पांडेय ने कहा कि भारतीय राजनीति के युग पुरुष कल्याण सिंह जी का निधन समाज की अपूरणीय क्षति है,जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है,राजनीति के जिन आदर्श मानदंडों की स्थापना कल्याण सिंह जी ने किया है,वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ शिवेंद्र मोहन पांडेय, डॉ बलराम चौधरी, डॉ विनोद सिंह, डॉ बृजेश दुबे,डॉ रघुनाथ चौधरी,बब्बन पांडेय राम भरत वर्मा,सूर्या उपाध्याय,गिरिजा नंद राव,विजय प्रकाश चौधरी,सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे,