Saturday, June 8, 2024
बस्ती मण्डल

अपने सर्मथकों के साथ वनदेवी चौराहे पर पहुंचे बसपा के 313 विधानसभा प्रभारी सुबोध चंद्र यादव ने आदर्श ट्रेसेज व आदर्श वस्त्रालय का फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)जिले के वनदेवी चौराहे पर अपने सर्मथकों के साथ पहुंचे बसपा प्रभारी 313 विधानसभा सुबोध चंद्र यादव ने आदर्श ट्रेसेज व आदर्श वस्त्रालय का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुबोध चन्द्र यादव का प्रोपेराइटर पूर्व प्रधान राम बहोंर यादव ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सुबोध चंद्र यादव ने कहा कि वनदेवी चौराहे पर आदर्श ट्रेसेज व आदर्श वस्त्रालय के खुल जाने से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी इस पिछ़डे इलाके में इस तरह की दुकानों के खुलने से ग्रामीण अंचल के लोगो को काफी सहुलियतें मिलेगी इस दुकान के उद्घाटन से क्षेत्र की जनता में अपार खुशी की लहर है और उन्होंने प्रोपेराइटर व पूर्व प्रधान राम बहोंर यादव को गुणवत्ता परख के साथ विश्वसनीयता बनाते हुए बेहतर सुविधा देने के लिए आह्वान किया। इस दौरान प्रोपेराइटर पूर्व प्रधान राम बहोंर यादव ने सुबोध चंद्र यादव का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे
सुभम राय,अर्जुन यादव, समाजवादी पार्टी के युवा नेता बादल यादव समेत क्षेत्र की तमाम जनता उपस्थित रहे