Friday, June 14, 2024
बस्ती मण्डल

महिलाओं के सम्मान के लिए महिलाओं को ही पहल करनी होंगी-सरोज राय

बस्ती। मिशन शक्ति के तीसरे चरण के शुभारम्भ अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी प्रेक्षागृह में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 73 महिलाओ को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, रवि सोनकर तथा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज राय ने महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एक रक्षाबन्धन तथा मास्क प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लखनऊ के इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रेक्षागृह में किया गया। समारोह को राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत सरकार की वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सम्बोधित किया। महिला कल्याण मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया।

लखनऊ में आयोजित समारोह में कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 1.55 लाख कन्याओं को अनुदान राशि सीधे उनके खाते में स्थानान्तरित की गयी, जिसमें से बस्ती की 2500 कन्याओं को लाभान्वित किया गया। समारोह में जिले की राजकीय कन्या इण्टर कालेज की शिक्षिका मानवी सिंह तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी की डीसीपीएम हिमांशी श्रीवास्तव को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
प्रेक्षागृह में समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज राय (पत्नी आईजी) ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए महिलाओं को ही पहल करनी होंगी। लड़को को इस प्रकार के संस्कार देने होंगे कि वे पूरे जीवन में नारी का सम्मान करें। विशिष्ट अतिथि डॉ0 आकांक्षा (पत्नी पुलिस अधीक्षक) ने अपने मेडिकल प्रोफेशन के दौरान मिले अनुभव बताते हुए कहा कि उनके पास लड़किया आती है, जो दुबली होने या गोरे होने की दवा मांगती है। कुछ महिलाए आती है, जो लड़का होने के लिए दवा मांगती है। उन्होने कहा कि समाज को ऐसे विचारों से निजात पाना होंगा तथा बेटा और बेटी में फर्क करने से बचना होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ0 श्रेया ने कहा कि आज कल जीवन के हर क्षेत्र में लड़किया आगे आ रही है। इसलिए अभिभावको को चाहिए कि उन्हें लड़को के समान अवसर प्रदान करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि केन्द्र एंव राज्य की सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा उनके स्वावलम्बन के लिए योजनाए संचालित कर रही है। उन्होने कहा कि वर्तमान में महिलाओं की दशा में सुधार आया है। जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि सरकार की नीतियों का परिणाम है कि महिलाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढने का अवसर मिल रहा है। उन्होने प्रधानमंत्री जनधन योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मातृत्व सुरक्षा योजना के साथ-साथ कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, स्वामित्व योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इससे समाज में महिलाओं का सम्मान बढा है। पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाए ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख चुनी गयी है।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। डॉ0 श्रेया डायरेक्टर रिद्म एकेडमी (पत्नी सीडीओ) द्वारा एसोमती मईया भजन प्रस्तुत किया गया। रिद्म एकेडमी के सचि द्विवेदी, पूजा कुशवाहॉ, अंर्जाल, अभय कुमार, अभय प्रताप सिंह द्वारा शास्त्रीय संगीत पर आधारित ठुमरी एवं दादरा प्रस्तुत किया गया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
समारोह का संचालन आशीष श्रीवास्तव तथा सत्या पाण्डेय ने किया। सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर 04 महिला स्वयं सहायता समूहो को 80 लाख रूपये का चेक सीसीएल का प्रदान किया गया। एक महिला स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव की चाभी सौपी गयी। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, डीसीएनआरएलएम रामदुलार, बीएसए जगदीश शुक्ल, जीके शाही, सरोज, कुलदीप सिंह, दिलीप पाण्डेय, अखण्ड प्रताप सिंह, अनुपमा यादव, बीना सिंह, पंकज श्रीवास्तव, पुरस्कृत होने वाली महिलाए तथा सम्भ्रान्त नागरिकगण उपिस्थत रहें।
सम्मानित होने वाली महिलाए
मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अन्तर्गत जनपद में कुल 73 महिलाए बेसिक शिक्षा में प्र0अ0 शीला मौर्या, स0अ0 सत्या पाण्डेय, प्र0अ0 भारती शुक्ला, स0अ0 संध्या त्रिपाठी, फु0टी0टी0 वत्सला श्रीवास्तव, स0अ0 मीनाक्षी पाण्डेय, वार्डन माधुरी त्रिपाठी, फु0टी0टी0 सावित्री त्रिपाठी, प्र0अ0 संध्या, स0अ0 शिखा पाण्डेय, माध्यमिक शिक्षा में प्रधानाचार्य नीलम सिंह, प्रवक्ता संतोष कुमारी, प्रवक्ता अंजुम प्रवीन, प्रधानाचार्य प्रगति यादव, आजीविका मिशन में विकास खण्ड रामनगर से बन्दना पाण्डेय, कप्तानगंज से पूनम, गौर से शीला देवी, परसरामपुर से मीना देवी, दुबौलिया से मीना सिंह, बनकटी से साधना पाल, सॉऊघाट से संगीता देवी, कुदरहॉ से शशिकला, रूधौली से भारती, बहादुरपुर से प्रेमलता, नगर पालिका परिषद में वार्ड नं0 12- रौतापार से मंजू, 13- महरीखॉवा से पूनम शुक्ला, 09- विशुनपुरवॉ से माया देवी, 18- बेलवाडाड़ी से पूनम श्रीवास्तव, 05-पिकौराशिव गुलाम से शान्ती, महिला ग्राम प्रधान में ग्राम पंचायत खोरिया से साधना उपाध्याय, रानीपुर से शकुन्तला देवी, तिलकपुर से उमलेश, खीरीघाट से शिवांगी सिंह, कुड़ही से राधिका चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार आगनबाड़ी केन्द्र सिद्धनाथ से कार्यकत्री प्रेमलता मिश्रा, रिक्खीपुर से ऊषा शर्मा, चौरा से कल्पना, गड़हागौतम से कमलेश सिंह, बेलवाड़ी चतुर्थ से बीना देवी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में गजानन स्वयं सहायता समूह से सुषमा पाण्डेय, अंजू अस्थाना, बालाजी स्वयं सहायता समूह से माया देवी, रंजू चौधरी तथा सपना शक्ति स्वयं सहायता समूह से सपना सचान, स्वास्थ्य विभाग में चिकित्साधिकारी डॉ0 शिवांगी, डॉ0 स्मिता यादव, डॉ0 मासूमा खातून, डॉ0 संगीता, डीएफपीएस डॉ0 स्मिता शुक्ला, सीएचओ निधि गौड़, पूॅजा वर्मा, फरजाना बानो, स्टाफ नर्स सुमन चौधरी, दिप्ती सिंह, आशा संगिनी कान्ती तिवारी, आरती, आशा अंगूरादेवी, गुड्डन देवी, चन्द्रबाला मिश्रा, स्काउट गाइड में गाइड कैप्टन आशा त्रिपाठी, सरोज सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर शालिनी गुप्ता, संगीता प्रजापति, नेहा गुप्ता, पुलिस विभाग में आरक्षी पूर्णिमा सिंह, आराधना तिवारी, अर्चना यादव, सपना, रिंकू कुशवाहॉ, पूॅजा, होमगार्ड मीरा गुप्ता, साविता पाण्डेय, पीआरडी सुधा देवी, मेनिका को सम्मानित किया गया।
————