Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

अगली माह से शुरू होगी सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज और नर्सिंग होम में एएनएम और बीएससी नर्सिंग होम की कक्षाएं

सभी बीमारियों के इलाज के साथ-साथ सभी रोगों का सूर्या हॉस्पिटल में निरंतर चल रहा ऑपरेशन कार्य

संतकबीरनगर(कालिन्दी मिश्रा) जिले के खलीलाबाद में स्थित सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज में अगले महीने से एएनएम और बीएससी नर्सिंग होम की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी जिसको लेकर सूर्या हॉस्पिटल की मेडिकल स्पेशलिस्ट टीम ने आज अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बेहतर सुविधा पाए जाने पर प्रबंध तंत्र को बधाई दी । जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सदर विधायक जय चौबे के छोटे भाई डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने लोगों को सुविधा देने के उद्देश्य से सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया है। सभी सुविधाओं से लैस सूर्या हॉस्पिटल में 24 घंटे ओपीडी का कार्य चल रहा है बेहतर सुविधा मिलने के साथ मरीजों की तादाद भी सूर्या हॉस्पिटल में निरंतर देखने को मिल रही है। सभी बीमारियों के बेहतर इलाज के साथ-साथ सूर्या हॉस्पिटल में सभी रोगों के मरीजों का ऑपरेशन कार्य भी कल से शुरू कर दिया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान सूर्या हॉस्पिटल में 11 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन करते हुए सूर्या के चिकित्सक और हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने मरीजों को बड़ी सौगात दी है। सूर्या हॉस्पिटल में लखनऊ सहित बेहतर चिकित्सक हॉस्पिटल में अपनी सेवा देते हुए मरीजों का बेहतर इलाज कर रहे हैं। सूर्या हॉस्पिटल में एक्सरे अल्ट्रासाउंड, एम आर आई, ईसीजी सहित अन्य लोगों के जांच के लिए मशीनों से लैस किया गया है। गरीब मरीजों के लिए सूर्या हॉस्पिटल में अलग से सुविधाएं मुहैया कराई जा रहे हैं वह 20 किलोमीटर की परिधि में एंबुलेंस की सेवा सूर्या हॉस्पिटल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फ्री में मुहैया कराई हैं। अगले महीने से सूर्य हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज में एएनएम और बीएससी नर्सिंग होम की कक्षाएं संचालित कर दी जाएंगी मेडिकल क्षेत्र में प्रतिभा रखने वाले छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।