Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

आशाअधिकारमंच की बैठक में ममता पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष व पुष्पा शर्मा महामंत्री चयनित

बस्ती।आज आशाअधिकारमंच के बैनर तले दुबौलिया स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरैया में कार्यकारणी विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमणि पाण्डेय की उपस्थिति में ममता पाण्डेय को ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा शर्मा को महामंत्री व मोनू शुक्ला को उपाध्यक्ष चुना गया व आशाओं की समस्या को सुना गया बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारा संगठन आशाओं को राज्यकर्मचारी का दर्जा व न्युनतम दस हजार मानदेय दिलाने को संकल्पित है और उसके लिए हम हर संघर्ष करने को तैयार है उन्होंने कहा कि आशाओं की कार्यकुशलता का परिणाम है कि 2006में इनके पद सृजन के बाद मातृ शिशु कल्याण की दशा में काफी सुधार हुआ व मृत्यु दर घटा है इतना ही नहीं कोविड के दौरान अपना व अपने परिवार की चिंता छोड आशाओं ने स्वास्थ्य महकमे की हर योजना को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है किन्तु ऐसी देवदूत तुल्य बहनों को लेकर न तो विभाग सकृय है न ही सरकार आशाओं एक तरफ जहां आशाओं का सुनिश्चित मानदेय नहीं है वहीं कोविड के दौरान प्रतिमाह 1000 देय राशि व राज्य सरकार द्वारा देय 750रूपया प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि लम्बित है जबकि स्वास्थ्य विभाग की इन आशाओं की संख्या पूरे सूबे में 1लाख 63हजार है जो कि सरकार बनाने बिगाड़ने की क्षमता रखती हैं किन्तु आशाओं सहित स्वास्थ्य विभाग की समस्या को सुनने हेतु सदन में कोई प्रतिनिधि नहीं है जिस दिन हम संगठित होकर हुंकार भरेगे न केवल अपना अधिकार ले लेगें अपितु स्वास्थ्य विभाग का भी एक एम.एल.सी.सदन में पहुंचा देंगें सभी आशाओं ने संगठन की मजबूती का संकल्प लेते हुए हर संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया इस मौके पर सुनीता सिंह, रीना सिंह, रीमा सिंह,कंचन देवी,कान्ती चतुर्वेदी, नीलू सिंह, पुनीता देवी,गीता मिश्र,सुनीता चौहान,विजय लक्ष्मी, शकुंतला देवी,मालती,शुशीला, किरन, मीना,बन्दना,अनीता,राजकुमारी, माधुरी शुक्ला, सिन्धू पाण्डेय, राधिका,लक्ष्मी, पुनीता,मालती,प्रमिला, चन्द्रावती सहित सैकड़ों आशायें मौजूद रहीं