Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक संजय प्रताप ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, डाक्टरों की कमी दूर करने की मांग

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय में डाक्टरांें की कमी दूर कराये जाने और निजी नर्सिग होमों आदि स्थानों पर प्राइवेट प्रेक्टिस पर रोक लगाये जाने की मांग किया है।
भेजे पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में डाक्टरांें की कमी है। इसके कारण दूर दराज से इलाज के लिये आने वाले मरीजों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जानकारी मिली है कि जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज में विगत कई वर्षो से फिजिशियन, एम.डी., कार्डियोेलॉजिस्ट, दन्त चिकित्सक, डायग्नोसिस्ट की कमी है। इसके अलावा डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रा साउन्ड , सिटी स्कैन, मेडिको लीगल, खराब या अनुपलब्ध है। ओपेक चिकित्सालय कैली को मेडिकल कालेज का दर्जा दिया गया है इसके बावजूद जिम्मेदारों की निष्क्रियता के कारण मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। अनेक चिकित्सक निजी नर्सिंग होम या प्राइवेट संस्थानों में सेवायें दे रहे है। जिला चिकित्सालय में आई.सी.यू. वार्ड नहीं है और 6 वेन्टीलेटर होने के बावजूद डाक्टर न होने के कारण उनका संचालन नहीं हो पा रहा है।
उन्होने आग्रह किया है कि समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाय जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त हो सके ।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।