Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

यज्ञ हमें आत्मशक्ति देता है और औषधीय गुणों से युक्त हवन हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता देता है-ओमप्रकाश आर्य

बस्ती।।कोरोना मुक्ति यज्ञ अभियान के अंतर्गत शीघ्र ही औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियो व कामगारों को भी कोरोना से बचाव व स्वच्छता के गुर सिखाया जाएगा साथ ही उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। उक्त बातें ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती ने अभयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में ग्राम भरवलिया के अंतर्गत हो रहे यज्ञ के पश्चात कही। आर्य ने बताया कि यज्ञ हमें आत्मशक्ति देता है और औषधीय गुणों से युक्त हवन हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता देता है। इसलिए यज्ञ को दिनचर्या में अपनाना चाहिए। यज्ञ कराते हुए योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय व राधेश्याम आर्य ने लोगों को आहुतियाँ दिलाते हुए यज्ञ का महत्व व उपयोगिता बताई। आदित्यनारायन गिरि ने बताया कि दिनांक 27 जून को महसों कस्बे में वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कस्बे के लोगों को वैक्सीन के लाभ व उसकी वर्तमान में उपयोगिता बताते हुए कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के विषय में खास बातें बताई जाएंगी। इस अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, शक्तिधर मिश्र, व धीरज कुमार ने कार्यक्रम को व्यापक रूप से चलाने पर जोर दिया कहा कि यदि जिले के प्रत्येक ग्राम प्रधान इस आयोजन को अपने गाँव में करें तो निश्चय ही हम तीसरी लहर को मात दे सकते हैं।
इस अवसर पर अलख निरंजन आर्य, ओंकार आर्य, मनोज गुप्ता, संजय कुमार, संदीप प्रजापति, प्रमोद विश्वकर्मा, शिवनाथ वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, प्रवेश अरोरा, प्रकाश श्रीवास्तव, आनंद तिवारी,जयप्रकाश चौहान, अजित मिश्रा, प्रमोद श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव प्रवीण सिंह, दुर्गेश कुमार, आकाश कुमार, प्रवेश पाण्डेय और विजय कुमार सहित अनेक लोगों ने यज्ञ में आहुतियाँ दीं।
गरुण ध्वज पाण्डेय।