Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने पद यात्रा निकालकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के आवाहन पर गुरूवार को पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष भूमिधर गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक पद यात्रा निकालकर राष्ट्रपति को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
डीएम के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में यूपी मंें हुये 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में आरक्षण घोटाले की जांच कराने, जातिवार जनगणना कराये जाने, ओबीसी युवाओं को उनका हक, आरक्षण का लाभ दिलाने, कई राज्यों में कुल आरक्षण की सीमा बढाने, कई पिछड़ी जातियों को अन्य पिछड़े वर्ग में शामिल करने आदि की मांग शामिल है।
पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष भूमिधर गुप्ता ने कहा कि आरक्षण की नीति स्पष्ट कर ओबीसी वर्ग को उसका लाभ दिलाया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां, हाजी अब्दुल वहाब,ज्योति पाण्डेय, गिरजेश पाल, जयन्ती चौधरी, मनोज त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव, नीरज कुमार वर्मा, नरेन्द्र सिंह सैठवार, वारिस अली, गोविन्द वर्मा, सुभाष गुप्ता, शिवपूजन गौड़, राम कुमार, रिजवान अहमद, मो. समद, सेराज अहमद, शिव प्रसाद गौड़, शफीक, अब्दुल्लाह, पतई, समीर, पवन तिवारी, मो. शोएब, सोनू गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।