Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

त्यौहार के मद्देनजर थाना पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

हर्रैया/बस्ती।(पवन कुमार मिश्रा) आगामी त्यौहार मुहर्रम के मद्देनजर सोमवार को पैकोलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकांश ग्राम प्रधान, मस्जिद के मौलवी, मंदिर के पुजारी तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोर्हरम भाईचारा का त्यौहार है। त्यौहार को शालीनता व सौहार्द्र के साथ मनायें। इस बात का ध्यान रखें कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं।
उन्होंने तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम की घटनाओं के संबंध में आगाह किया कि कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट, आधार कार्ड व इस तरह की अन्य कोई जानकारी न दें। बिना आपकी जानकारी दिये कोई आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। उन्होंने आये हुए लोगों से अपने अपने गांव में लोगों को जागरूक करने की अपील किया। बैठक में थाने के समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे